Rahul Vohra Wife Jyoti Tiwari ने Share किया LAST VIDEO, Hospital की खोली पोल | Boldsky

2021-05-10 53

Actor Rahul Vohra has passed away. He was suffering from Corona and undergoing treatment. Rahul's wife Jyoti Tiwari is in sorrow with his departure. Meanwhile, she has demanded justice for her husband.Jyoti has written a post on social media. Also shared a video of Rahul. In which they are telling about the negligence of the hospital.In the video, Rahul removes the oxygen mask and says that it is worth a lot in today's time. Without it, the patient is flabbergasted. After this, they apply the mask again and then remove it and say that nothing is coming in it.

एक्टर राहुल वोहरा का निधन हो गया. वो कोरोना पीड़ित थे और अपना इलाज करवा रहे थे. राहुल की पत्नी ज्योति तिवारी उनके जाने से गम में हैं. इसी बीच उन्होंने अपने पति के लिए इंसाफ की मांग की है. ज्योति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है. साथ ही राहुल का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो हॉस्पिटल की लापरवाही के बारे में बता रहे हैं. वीडियो में राहुल ऑक्सीजन मास्क हटा कर बोलते हैं कि इसकी बहुत कीमत है आज के टाइम में. बिना इसके मरीज छटपटा जाता है. इसके बाद वो मास्क फिर से लगाते हैं और फिर हटा कर कहते है इसमें कुछ नहीं आ रहा है.


#ActorRahulVohraLastVideoViral

Videos similaires